पच्छाद पीपल फोर्म की पहली सांस्कृतिक संध्या में विनोद रांटा ने मचाया धमाल

नाहन (एमबीएम न्यूज) : पच्छाद पीपल फोर्म की विशेष बैठक नगर परिषद विश्राम गृह में शुक्रवार सायं को संपन्न हुई। बैठक में करीब 250 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि सिरमौर जिला मुख्यालय में सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पच्छाद क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों का पूरा मार्ग दर्शन व सहयोग किया जायेगा। साथ ही पच्छाद पीपल फोर्म की जल्द नई कार्यकारिणी गठित कर इसे संस्था के रूप में पजीकृत भी करवाया जायेगा। उसके बाद पच्छाद पीपल फोर्म की त्रैमासिक बैठक आयोजित की जायेगी।
            बैठक में वन महोत्सव मनाने, रक्तदान शिविर आयोजन करने पर भी विचार विर्मश किया गया। बैठक में अगले वर्ष से पच्छाद के पहले पीएचडी एवं हिमाचल निर्माता प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की जंयति बनाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद पच्छाद पीपल फोर्म की ओर से आयोजित पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें नाहन में रह रहे व विभिन्न कार्यालयों, संस्थानों व व्यवसायों से जुडे परिवारों के करीब दो सौ लोगों ने भाग लिया। पच्छाद पीपल फोर्म की पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के प्रसिद्व कलाकार विनोद रांटा ने धमाल मचाया। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित लोगों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया।
             रांटा ने शालू विस्की पिलाई जा, लच्छी लच्छी लोग नाम मेरा गलादे, डाली झूमा डाली झूमा, ठंडे पानी दे मजनूये, बेलूये बुरा आया जमाना, माही वे माही, गाड़ी ते न चढ़ दी, बोलो तारा-तारा ना ना रे, साड़े नाल रहोगे तो रेश करोगे, धारो पांदो लगो कुकडी मामा, ओ इंद्रा चली कुल्लू-मनाली धुमदी, घंटी बाजी फोन री तेरे परसो प्रस्तुत की। इसके बाद तू की जाने प्यार मेरा, तारे गिन गिन कर मैं तो जागा राता नू पर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इससे पहले अनिल शर्मा, बलदेव शर्मा, सुरत पंडीर व राजेश शर्मा ने भी पहाडी नाटी व हिंदी गाने गा कर वाह वाही लूटी। बैठक में संजय ठाकुर, विनोज शर्मा, विजय भंडारी, राजेंद्र ठाकुर, देव स्वरूप, चंद्र मोहन शर्मा, विकास ठाकुर, सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *