ऊना (एमबीएम न्यूज) : चिंतपूर्णी थाना के तहत पुलिस टीम ने थनीकपुरा के समीप नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 800 ग्राम चूरा पोस्त के साथ हिरासत में लिया है ।

जानकारी के अनुसार ट्रक (पीबी -65एके 5247) धर्मशाला -चंडीगढ़ राज्य मार्ग पर जा रहा था । जिसे चेकिंग के लिए रोका गया । तलाशी लेने पर ट्रक में से 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
मामले में पुलिस ने सतपाल निवासी चंडीगढ़ को मादक द्रव्य अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है । डीएसपी अंब डीसी वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति से 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
Leave a Reply