घुमारवीं (सुभाष कुमार गौतम) : ग्राम पंचायत हटवाड के कठलग में एक आदमखोर तेंदुए की दहशत फैली है । जानकारी के अनुसार गांव की महिला गीता देवी पत्नी स्व दुर्गा दास शाम को जब अपने मवेशीखाने में पशुओं को बांध रही थी तो एक आदमखोर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया।
गनीमत रही कि महिला को कोई हानि नहीं हुई, लेकिन तेंदुआ एक मेमने को ऊठा कर ले गया । जब महिला जोर – जोर से चिल्लाने लगी तो पडोस के लोग शशि कुमार, दीना नाथ, रवि कुमार, परम देव आए। तब तक आदमखोर तेंदुआ बकरी के बच्चे को लेकर भाग चुका था। लोगों ने बताया कि इलाके में तेंदुए ने दहशत मचा रखी है। शाम होते ही घरों व खेतो में जाना मुश्किल हो गया है। आदमखोर तेंदुआ कभी भी बच्चों व महिलाओं पर हमला कर सकता है। गांव के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि इस आदमखोर को पकड़ने के लिए शीघ्र कोई निर्णय करे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Leave a Reply