रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी) : विस उपाध्यक्ष जगत सिह नेगी ने पूह खण्ड के लियों में 8 करोड़ 50 लाख की लागत से लियों से हांगो सम्पर्क सडक के उन्नयन का शिलान्यास किया । इससे लियों, हांगो व चुलिंग की लगभग 2000 की आबादी लाभान्वित होगी तथा 2 करोड 22 लाख रूपए की लागत से बहाव सिंचाई योजना की नवीनीकरण का शिलान्यास भी किया गया । इसके पश्चात नेगी ने ग्राम पंचायत लियों में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लियों व हांगो के 21 लोगो को नौतोड के पटटे वितरित किये ।
उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला किन्नौर में विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओ के निर्माण का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है तथा जिले के सभी गांव में पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत गत साढे चार वर्षो में 5 करोड़ 50 लाख खर्च किये गये है और जनजातीय उप-योजना के अन्तर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 2 करोड 96 लाख रूपए व्यय किये गये है ।
नेगी ने कहा कि वर्ष 2017-18 में मल प्रवाह योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र रिकांगपिओ तथा सांगला में 29 लाख 28 हजार की राशि व्यय की गई है । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में 154 करोड रू0 की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की गई है जिसके तहत 85 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को ड्रिप/फव्वारा सिंचाई प्रणाली के तहत लाकर 14 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा । इस अवसर पर महिला मण्डल लियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । नेगी ने महिला मण्डल लियों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधी ने पांच हजार रूपए देने की भी घोषणा की ।
इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार निर्मल नेगी, बी.डी.सी. अध्यक्ष पूह टी.के.टी., किनफेैड चेयर मैन चन्द्र गोपाल नेगी, टी.ए.सी. सदस्य प्रीतम फारका, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विशाल जस्वाल, लोक निर्माण एम. आर. नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।