बिलासपुर (एमबीएम न्यूज) : एम्स को लाने के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे जागो मंच बिलासपुर के समर्थन में पूर्व सैनिक कल्याण समिति भी शामिल हो गई है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकश चंद ने कहा कि गुरुवार को समिति ने जागो मंच बिलासुपर के संयोजक परवेश चंदेल को समर्थन पत्र दिया और समिति के सदस्य भी क्रमिक अनशन पर बैठे।
सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा कि एम्स को बिलासपुर में लाने के लिए समिति जागो मंच बिलासपुर को पूरा साथ देगी। अगर जागो मंच अमरण-अनशन का फैसला करेगी तो, पूर्व सैनिक समिति की उनका साथ कंधे से कंधा मिलाकर देगी। अगर प्रदेश में आचार संहिता से पहले बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास नहीं किया गया, तो प्रदेश के राजनीतिक दलों को इसका भुगतान के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने बताया कि क्रमिक अनशन पर समिति के कैप्टन धनी राम, सूबेदार जगजीत, कुलावंत पटियाल व हवलदार सुरेंद्र शर्मा आदि बैठे।
तीसरे दिन भी डटा रहा मंच
जागो बिलासपुर मंच के बैनर तले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर के बाहर शुरू किया गया क्रमिक शुक्रवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया । अनशन के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम,सूबेदार रत्नलाल ठाकुर,हवलदार चमेल सिंह,रत्नलाल ठाकुर, रिखीराम,रामलाल शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे । इससे पहले पिछले दिन बैठे हुए लोगों को जूस पिलाकर बिजली महंत अनशन तुड़वाया और वहाँ मौजूद लोगों ने एम्ज़ के पक्ष में ज़ोरदार नारेबाज़ी की ।
आज एम्स की माँग के समर्थन में भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व वाली कोलडैम महासंघ और ए॰सी॰सी॰ विस्थापित संघर्ष समिति क्रांति महिला मंडल युवक मंडल साई ब्रह्मणा भी उतर आया और जल्दी ही वे लोग भी अनशन में शामिल होंगे । इसके आज धरना स्थल का दौरा मदनलाल भारद्वाज प्रेमलता शात्री समेत कई गणमान्य लोगों ने किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश के राजनेता बिलासपुर की जनता के साथ छल-कपट करने पर उतर आए हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले एम्स का शिलान्यास नहीं किया जाता है तो राजनेताओं को इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर विकास एवं समाज सुधार समिति लखनपुर के एसआर कौंडल व प्रेम लाल मिश्रा भी मौजूद रहे।