नाहन (एमबीएम न्यूज़): अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रसकॉन ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में एक लोक मित्र केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला की जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक लोक मित्र केन्द्र नही खोला गया उनमें लोक मित्र खोलने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
उन्होंने बताया कि जिला के विकासखंड शिलाई ग्राम पंचायत द्राबिल, झकांडो, हलाहन, नयापन्जौड, लोजामानल, नैनीधार, शखौली, कोटी-बोन्च, गवाली, बालीकोटी, शिरीक्यारी, कांडोभटनोल, बान्दली, नाया., कुंहट, पाब-मानल, अशयाड़ी, मिल्ला, बकरास, विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत शरली मानपुर, बोकाला पाब, कमरऊ, काण्टी मश्वा, बड़वास, पोका, भजौन, कटवाड़, सखोली, ठौंठा-जाखल, टटियाना, डाण्डा कालाअम्ब, बनौर, अ्रम्बोया, पडदुनी, छछेती, मालगी, विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत मातर, देवनी, देवका-पुड़ला, क्यारी, चाकली, बनेठी, बिरला, थाना-कसोगा, कटाह शीतला, कोटला-मोलर, महिपुर, नेहर-सवार, विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत जामु-कोटी, कोटी-धीमान, बाऊनल-काकोग, माइना-घड़ेल, रजाणा, खुड-द्राबिल, सांगना, बडोल, ब्योंग-टटवा, दाना-घाटों, रणफुआ-जबड़ोग, रेडली, सैंज, शिलवाडा-शिवपुर, विकासखंड पच्छाद की ग्राम पंचायत नेरी-नावण, द्राबली, शाड़िचया, महलोग लाल-टिक्कर, कयाड़, डिलमन, चोकर, भूटली-मानल, देवना, विकासखंड राजगढ ग्राम पंचायत छोगटाली, दीदग, डिम्बर, भूईरा, दाहन, बोहल-टालिया, भाणत, टिक्कर, सैर-जगास, नेईनेटी, शिलांजी, राणाघाट, हाब्बन, नेहरटी-भगोट, डिब्बर, कोटला बांगी, जदोल-टपरोली में लोक मित्र केन्द्र खोलने के लिए अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि लोक मित्र खोलने के लिए आवेदक का दसवी पास होने के साथ-साथ कम्प्यूटर ज्ञान होना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदक की ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपनी दुकान होनी चाहिए। आवेदक के पास अपना कम्प्यूटर, प्रिन्टर, इन्टरनेट सुविधा के साथ होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपना ऑनलाईन आवेद वेबसाइट पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला प्रबंधक आशुतोष सिंह से मोबाईल नम्बर 889421854 तथा विकास कश्यप से मोबाईल नम्बर 9418227017 पर सम्पर्क कर सकते है।