सेना में शिक्षा हवालदार पद के लिए जुनगा में 21 को होगी भर्ती रैली

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : सेना भर्ती  कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान तथा कला संकाय से संबंधित  हवालदार  शिक्षा पद के लिए  हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के सेना में भर्ती  के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 21 सितम्बर  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुनगा जिला शिमला  के प्रांगण में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ मूल शैक्षणिक  दस्तावेज के साथ उसकी दो फोटो कापी अवश्य लाएं।
         उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को  हाई स्कूल और उसके बाद के सभी मूल प्रमाण पत्र और प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाओं, मूल निवास,स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जोकि  एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित हो। चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र जो कि छ: माह के अंदर जारी किया गया हो साथ में लाने होंगे। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, पेन कार्ड, आनलाईन प्रवेश पत्र, एफिडेविट, 20 पासपोर्ट  आकार की हाल ही में खिंचवाई गई रंगीन फोटो, एनसीसी और खेलकूद  प्रमाण पत्रों को भी साथ लाना होगा।
      उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश  21 सितम्बर  को जल्दी ही  सुबह 2:00 बजे होगी और प्रवेश का चैक होने के बाद दौड़ के लिए मैदान में प्रवेश समय सुबह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 24 तथा 25 सितम्बर आरक्षित दिन के रूप में रखे गए हैं।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *