हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : नेताजी सुभाषचंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय में एमकाम-1 समेस्टर की अंकिता कुमारी केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्ष बनी। हिप्र विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाविद्यालय की सत्र 2017-18 की केंद्रीय छात्रसंघ का गठन मेरिट मनोनय के आधार पर किया गया।
प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्बाल ने बताया कि एमकाम-1 समेस्टर की अंकिता कुमारी को अध्यक्ष, बीएससी-5 समेस्टर की शिवाली शर्मा को उपाध्यक्ष, बीसीए-3 समेस्टर के शुभम पठानिया को सचिव और बीए-1 समेस्टर की बंदना को संयुक्त सचिव चयनित किया गया है। कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में सोनिका, पूनम ठाकुर, अंकिता शमा, अलका कुमारी, सुमना देवी, पूनम देवी, शिल्पा कुमारी, प्रियंका, कल्पना देवी, निकिता ठाकुर, कोमल शर्मा, संगम, दक्ष कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, शिल्पा राय, जितंद्र कुमार, नियति शर्मा, बलजीत, अनामिका कतना, मनीषा कुमारी, शुभम शर्मा और दीप्ती पराशर को नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply