रिकांगपिओ (एमबीएम न्यूज) : जिला के रिकांगपिओ में हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित 195 मैगावाट की प्रथम एकीकृत काशंग जल विद्युत परियोजना का लोकापर्ण 11 सितम्बर को मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया जाएगा।
जानकारी देते हुए महा प्रबंधक एकीकृत काशंग जल विद्युत परियोजना ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण कार्य 9 अप्रैल 2009 को शुरू किया गया था तथा वर्ष 2016 से इसमें विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है। उन्होने बताया कि इस परियोजना की निर्माण लागत लगभग 1170 करोड़ रूपए है तथा यह परियोजना एशियन डवल्पमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित है।
उन्होने यह भी बताया कि इस परियोजना के द्वारा 1 सितम्बर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक 208 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो चुका है जिससे प्रदेश सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होने यह भी बताया कि इस परियोजना में प्रभावित पांच पंचायतों को पुर्नवास व पुर्नस्थापना योजना के तहत 89 करोड़ का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
विदित है कि यह परियोजना एचपीपीसीएल की ऐसी परियोजना है जो कि सीडीएम के तहत एक हरित ऊर्जा परियोजना के रूप में पंजीकृत है तथा इस परियोजना के दोहन से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।