बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) का शिलान्यास प्रदेश में आचार संहिता लगने से पूर्व करवाए जाने की मांग को लेकर जागो बिलासपुर मंच के बैनर तले आंदोलनरत विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने क्रमिक अनशन का आगाज कर दिया है।
पहले दिन उपायुक्त कार्यालय परिसर में जागो मंच के संयोजक प्रवेश चंदेल के साथ ही लेखराम धीमान, अमर सिंह, पंकज गौतम व भरत पवार अगले 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे रहे वहीँ अनशन के दूसरे दिन मंच के प्रवक्ता केश पठानिया, तुलसी राम, रतन लाल सहगल, संकर ,अकरम बीबी अनशन पर बैठे है और उनका सहयोग के लिए मंच के सह संयोजक पवन ठाकुर, मुकेश नड्डा, ओमप्रकाश, सुभाष इत्यादि बैठे है। पूर्व कर्मचारी नेता केश पठानिया व कैप्टन बालकराम शर्मा ने उन्हें हार पहनाए।
कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स का शिलान्यास जल्द किए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन जागो बिलासपुर मंच के बैनर तले आंदोलनरत हैं। इसके तहत जहां जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, वहीं गत मंगलवार को बिलासपुर शहर में रैली भी निकाली गई। आंदोलन को तेज करने की मंशा से बुधवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया। प्रवेश चंदेल ने कहा कि एम्स की घोषणा हुए तीन साल बीतने को हैं, लेकिन इसका शिलान्यास आज तक नहीं हो पाया है। इसमें देरी के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार एक-दूसरे को दोषी बता रही हैं। ऐसा करके राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। एम्स के लिए धरातल पर कोई प्रयास नहीं हो रहे।
प्रवेश चंदेल ने कहा कि एम्स के लिए शुरू किए गए आंदोलन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसके बावजूद यदि सरकारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। इसके तहत आमरण अनशन जैसा कदम उठाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस मुद्दे को लेकर आवाज और अधिक बुलंद करने के लिए बिलासपुर बंद की योजना पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। एम्स के लिए क्रमिक अनशन शुरू करने से पहले बंगलूरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
Leave a Reply