जंजैहली (लीलाधर चौहान) : सराज मंडल कांग्रेस की बैठक थुनाग के लोक निर्माण विश्राम गृह में मंडलाध्यक्ष जगदीश रैडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश मिल्कफैड अध्यक्ष एवं सराज कांग्रेस नेता चेतराम, हिमाचल प्रदेश भूमि विकास बैंक अध्यक्ष शिवलाल शर्मा, सराज कांगेंस उपाध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर, विजय पाल सिंह, दलीप सिंह, झावे राम सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए।
सभी कांग्रेस के नेताओं व बक्ताओं ने पिछले बीस साल में हुई गलती को दोवारा न दोहराने की बात कही और कहा कि सराज में भाजपा प्रत्याशी जयराम कांग्रेंस की आपसी गुटबाजी से जीत हासिल कर रहा है जो आने वाले चुनाव में कतई देखने को नहीं मिलेगी। सराज मंडल कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश रैडी ने कहा कि वे शीघ्र ही सराज में कांग्रेस की मजबूती के लिए दलित सम्मेलन, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन करवाएगें।
उन्होने कहा कि भाजपा विधायक सिर्फ चुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर अपनी ओर खेचता रहा मगर इस बार वे ऐसा नहीं होने देगें कि गांव गांव जाकर एक एक व्यक्ति से मिलकर कांग्रेंस की नीति और उपलब्धि का प्रचार प्रसार करेगें।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में सराज विधानसभा क्षेत्र में जो अथाह विकास कार्य हुआ है वो भाजपा विधायक जय राम ठाकुर ने पिछले बीस सालों में नहीं कर पाए मगर फिर भी सराज के कुछ चाटूकार लोग जय राम के साथ है। उन्होने ने कहा कि अब तो सराज के लोगों को अकल आनी चाहिए अन्यथा सराज जय राम के राज में पिछडता जा रहा है कि सिर्फ ठेकेदारों को इसका लाभ मिल रहा है।
एक महीने में तोडेगें भाजपा के 1000 लोगः
थुनाग में कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए मिल्कफैड अध्यक्ष एव सराज कांग्रेस नेता चेत राम ठाकुर ने बताया कि वे आने वाले एक माह में 1000 भाजपा के लोगों को तोडकर कांग्रेस में जोडेगें और सराज में कांग्रेस की जीत इस बार जरूर करवाएगें।
उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से सराज कांग्रेस को मजबूत बनाने में लगे है और इस बार भी मंडल को मजबूती देने के लिए मंडलाध्यक्ष का सहयोग करेगें। उन्होने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री बीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से सराज में निस्वार्थ भाव से कांग्रेस पार्टी का काम कर रहे है चाहे उन्हे टिकट मिले या न मिले ।