कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ) : विश्व हिंदू परिषद् की जिला की बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से प्रान्त के सह संगठन मंत्री नीरज दोनेरिया जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । बैठक मे विभिन्न जवलंत मुद्दों पर गहन विचार एवं चर्चा की गई है ।मुख्य रूप से धर्मान्तरण पर रोक , लव जिहाद पर रोक , देव संस्कृति का संरक्षण , बाहरी राज्यों से जो लोग प्रदेश में बिना पहचान पत्र के निवास कर रहे हे या कारोबार कर रहे हे उनका पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापन किया जाए।
इसके अलावा हाल ही मे भगवान् श्री रघुनाथ जी का सरकार द्वारा अधिग्रहण करने पर विरोध किया । विश्व हिन्दू परिषद् राज्य सरकार से यह प्रशन करना चाहती हे की प्रदेश सरकार हिन्दू मंदिरों का ही क्यूँ अधिग्रहण कर रही हे , वह मस्जिदों ,गिरिजाघरों का अधिग्रहण क्यूँ नहीं करती । वहां भी तो जनता चढावा देती है ।
विश्व हिन्दू परिषद् राज्य सरकार के इस दोगले व्यवहार का घोर विरोध करती है । विश्व हिन्दू परिषद् ने बैठक मे यह भी निर्णय लिया की इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय जिला दशहरा महोत्सव मे सभी देवी – देवताओं के अस्थाई शिवरों में भगवा झंडा स्थापित करेंगे ।विश्व हिन्दू परिषद् के आगामी कार्यक्रमों की सूचि में समरसता दिवस , दुर्गा अष्टमी , रक्तदान शिवर , बजरंगदल भारती कार्येक्रम , धरम रक्षा निधि कार्यक्रम है ।
इस बैठक मे क्षेत्रीय दुर्गा वाहिनी संयोंजिका रजनी ठुकराल जी, विभाग प्रमुख राहुल सोलंकी जी, जिला मंत्री डिम्पल जम्वाल जी, जिला बजरंगदल सन्योजक हरीश जी , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंदर राजपूत , जिला सह सन्योजक विजेंदर डडवाल जी , जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर वर्मा जी, नरेश कुमार, मुनीश गुलेरिया , रवि शर्मा, क्रिशन सेन , चुन्नी लाल, भवानी दत्त , योगेश कश्यप जी आदि उपस्थित रहे ।