बिलासपुर ( एमबीएम न्यूज़ ) : बरमाणा पुलिस ने गत बुधवार सांय 3 बजे के करीब एन.एच 21 पर नाके के दौरान बुलेरो पिकअप गाड़ी नम्बर एच पी -69-3044 में पांच पेटी शराब पकड़ी । नाके के दौरान बरमाणा पुलिस टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष ठाकुर, अपनी टीम के एच. एच.सी नंद लाल, गगन दीप, मनीष ठाकुर के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ।
उसी दौरान बैरी जा रही बुलेरो पिकअप गाड़ी की भी चेकिंग की गई जिसमें चालक अनिल कुमार सपुत्र सुभाष चंद निवासी चमलोग के पास 3 पेटी एम सी डौलस, 1 पेटी सोल मात ब्लू, 1 पेटी अफसर चॉइस मिली। इंस्पेक्टर मनीष चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शराब की पेटियां बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है ओर थाना में मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
Leave a Reply