मुख्यमंत्री ने किया उप तहसील गलोड़ के भवन का ऑनलाइन उद्घाटन

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बीच चल रहे मतभेद फिर उजागर हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिमला से कांग्रेस के प्रदेशाध्क्ष के विस क्षेत्र में बने गलोड़ उप तहसील भवन का ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया। इससे यह साफ हो गया है कि संगठन व सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
      जिलाधीश मदन चौहान के माध्यम से इस बात की सूचना मिली व अधिकारी तुरंत गलोड उप तहसील के नए भवन पहुंचे । इस मौके पर कुछ ही घंटों में गलोड क्षेत्र के कई पंचायत प्रधान कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य कई गणमान्य लोग भी पहुंच गए।
       इस मौके पर उप तहसील कार्यालय पहुंचे एसडीएम अमित मेहरा ने सरकार के आदेशों की पालना करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम की लगी पट्टिका से पर्दा हटाया और इस भवन का लोकार्पण कर दिया उप तहसील गलोड़ में मौजूद सभी लोगों ने खुशी मनाई व पटाखे फोड़े उप तहसील में आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई गणमान्य लोगों को लड्डू बांटे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *