दुसरे चरण में 35 किसानो को बांटे कॉफी के बीज

 बिलासपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : जिला भर में कॉफी के प्रति लोगो को जागरूक करके उन्हें काफी लगाने के लिए प्रेरित कर रहे सेव माउंट संस्था के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने अपने इस कार्यक्रम के दुसरे चरण में लागघाट के किसानो को कॉफी की खेती करने के लिए जागरूक किया ।
         लागघाट में आयोजित इस कार्यकम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राम लाल कटवाल ने की है । लागघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में पवन ठाकुर ने कहा कि आज के समय में किसान आतंकी बंदरो , आवारा पशुओ और जंगली सूअरों  से परेशान है । किसान कड़ी धुप में मेहनत कर फसल को उगाता है और यह आवारा जानवर मिनटों में इस फसल को चट कर जाते है ।
          उन्होंने किसानो को काफी के फायदे गिनाए और बताया की कॉफी को न तो उत्पादी बन्दर खाते है और न ही जंगली सूअर क्यूंकि जब कॉफी कच्ची होती है तब बहुत ही कडवी होती है । पवन ठाकुर ने बताया की जिला से सम्बन्ध रखने वाले कॉफी बोर्ड के निदेशक विक्रम शर्मा ने यहाँ के मौसम के अनुसार इस कॉफी को तैयार किया है जो कि किसानो के लिए वरदान सिद्ध होगी ।
          इस कॉफी की पैदावार से फसल जानवरों से भी सुरक्षित रहेगी और बाजार में इसका अच्छा मूल्य मिलता है जिससे बागवानो की आर्थिक दशा बहुत सुधरेगी ।  उन्होंने कहा की जैसे उप्पर एरिया में सेब की पैदावार होती है उसी तरह यह निच्चे के क्षेत्र में बागवानो के लिए सेब का काम करेगी ।
        इसके बाद पवन ठाकुर ने क्षेत्र के 35 किसानो को कॉफी के 35-35 बीज वितरित किये । इस मोके  पर मुनीष ठाकुर ,  मनोहर ठाकूर , छोटा राम , रंजीत , कुलदीप कटवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *