शिक्षक दिवस पर हिमोत्कर्ष संस्था ने पुरस्कृत  की 15 विभूतियां 

नाहन (एमबीएम न्यूज़ ) :  शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद पांवटा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं  प्रदान करने वाले 15 व्यक्यिों को उपायुक्त सिरमौर  बीसी बडालिया ने  हिमाचल श्री, सिरमौर श्री और विद्या  विशारद पुरस्कार से अलंकृत किया गया ।
         उपायुक्त द्वारा  प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार, विद्वान एवं कवि डा0 कुमार कृष्ण को हिमाचल श्री पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें डा0 कुमार कृष्ण को शॉल टोपी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । जबकि सिरमौर श्री पुरस्कार से पांच विभूतियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें  कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डा0 अखिलेश सिंह कृषि वैज्ञानिक धौलाकुंआ, स्वास्थ्य क्षेत्र में डा0 अजय देओल, लोक सम्पर्क में बेहतरीन कार्य के लिए बाबूराम चौहान जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नाहन, शिक्षा के क्षेत्र में तरूण भाटिया एनआईआईटी पांवटा और पुलिस सेवा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए हवलदार राजेन्द्र सिंह को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया ।
            इसी प्रकार उपायुक्त द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए 9 शिक्षाविदो को  विद्या विशारद पुरस्कार से विभूषित किया गया । जिसमें बलवंत सिंह प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरली, अनिता दीवान मुख्य अध्यापिका हाई स्कूल गोजर, रमेश नेगी प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदली ढाढस, महिमा वर्मा प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़, संजय भारद्वाज और दीपचंद शर्मा  टीजीटी, मनीष टंडन डीईपी , सुरेन्द्र शर्मा सीएचटी, और मोहन  सिंह एचटी प्राथमिक पाठशाला क्यारी गुंडाह को पुरस्कृत किया गया ।
          इसके अतिरिक्त निर्धन परिवार से संबध रखने वाले 29 मेधावी विद्यार्थियों को हिमोत्कर्ष छात्रवृति योजना के तहत पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था द्वारा छुपी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का पिछले कई वर्षों से जो क्रम रखा गया है , वह अपने आप में एक महान एंव पुनीत कार्य है चूंकि पुरस्कार के गौरव से जहां संबधित व्यक्ति की कार्यक्षमता व ऊर्जा में वृद्धि होती है वहीं पर ऐसे व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते है  ।
         उन्होने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था जिस प्रकार बिना किसी भेदभाव से  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान करने वाले व्यक्तियों  का अपने स्तर पर चयन किया जाता है वह एक सराहनीय कदम है ।
उन्होने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षाविदों को शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि शिक्षक समाज का सशक्त आधार होने के साथ – साथ बच्चें के भविष्य निर्माता होते है ।
          उन्होने इस अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0 राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा0 राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक होने के साथ साथ एक उच्च कोटी के शिक्षाविद थे जिन्होने समाज में गुरू-शिष्य परंपरा के पवित्र संबधों  की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी । उन्होने शिक्षकों का आहवान किया कि वह डा0 कृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं तथा बच्चें के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें । इससे पहले उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
         इस अवसर पर  एसडीएम पांवटा हरि सिंह राणा और प्रसिद्ध साहित्यकार डा0 कुमार कृष्ण ने भी अपने विचार रखे । हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्था  द्वारा जनहित में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे प्रकाश डाला । संस्था के पदाधिकारी कुन्दन लाल शास्त्री ने धन्यवाद किया ।
       प्रसिद्ध साहित्यकार  कुंज बिहार जुयाल ने सम्मानित किए जाने वाले सभी व्यक्तियों के प्रशस्ति पत्र पढ़कर सुनाए गए । इस मौके पर नगर परिषद पांवटा की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, संस्था के उपाध्यक्ष हीरा सिंह ठाकुर, रंजना शर्मा सहित अनेक बुद्धिजीवी व्यक्ति उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *