बीबीएनडीए ने लक्कड़ डिपो पुल से हटाई 50 अवैध झुग्गियां

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ) :  बीबीएनडीए ने अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन लेते हुए 50 अवैध झुग्गियों को जेसीबी से हटाया है। प्राधिकरण की ओर से यह कदम लक्कड़ डिपो पुल के साथ लगते निजी एरिया में उठाया गया। बीबीएनडीए सीईओ आदित्य नेगी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें इस प्रकार की अवैध झुग्गियों के संबंध में शिकायतें कर सकते हैं।
          इस पर सूचना देने वाले के नाम      को जाहिर किए बगैर तुरंत एक्शन होगा। बीबीएनडीए की इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही  माना जा रहा है। इससे पूर्व भी प्राधिकरण की ओर से बीबीएन की कई जगहों से अवैध झुग्गियों को हटाया गया है।
        अधिकारियों के अनुसार अब लगातार अवैध झुग्गियों को हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। बीबीएनडीए के सीईओ आदित्य नेगी ने कहा कि औद्योगिक शहर को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में गंभीरता से काम होगा। किसी तरह के राजनैतिक व अन्य हस्तक्षेप के बिना दबाव के सभी अवैध निर्मित झुग्गियों को हटाया जाएगा।
मजदूर संगठनों ने की अभियान की सराहना
 
शहर में प्रवासी मजदूरों को जान जोखिम में डाल जेबें भर रहे निजी भुमि मालिकों पर बीबीएनडीए की कार्यवाही  को मजदूर संगठनों ने भी सराहा है। इंटक के जिलाध्यक्ष राजन गोयल, जेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, बीआरसीबी इंटक ब्लॉक अध्यक्ष जसविंद्र चौहान ने कहा कि यह कदम मज़दूर हित में है।
      इन असुरक्षित झुग्गियों को हटाने से कई लोगों की जानों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए को यह कार्यवाही  बिना किसी दबाव  के लगातार जारी रखनी होगी।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *