धर्मशाला(एमबीएम न्यूज़): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला की ओर से गत दिन ग्रांम पंचायत सोकनी-दा-कोट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश ज्योत्सना सुमंत डढ़वाल ने की। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उन सभी योजनाओं को लागू करने के लिए वचनबद्ध है जिसके द्वारा उन लोगों को समय पर प्रभावी ढ़ग से कानूनी सहायता प्रदान की जा सके, जो स्वयं इसका लाभ उठाने की स्थिति में न हों। ज्योत्सना ने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामुहिक प्रयासों की जरूरत है। युवा पीढ़ी को इस दल-दल से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
इस योजना बारे बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों और पीड़ितों के लिए उपलब्ध कानूनी प्रावधानों, सरकारी योजनाओं तथा नीतियों इत्यादि आदि के सम्बन्ध में सभी लोगों के बीच जागरूकता फैलाना, सरकारी, गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर तस्करी को रोकने के लिए कार्य करना और प्रभावी नशा-मुक्ति एवं पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि युवा किशोरावस्था में ही आधुनिकता की चकाचौंध से भ्रमित होकर जिज्ञासावश नशीले पदार्थों का सेवन करने लगते हैं। नासमझी में उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि वे धीरे-धीरे नशों के आदि होते जा रहे हैं और साथ-साथ लाईलाज बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। डढ़वाल ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है।
माता-पिता को चाहिए की वे बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं तथा उनके साथियों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। इस मौके पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें। इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
एएसआई सुरेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा अधिनियम, यातायात व्यवस्था पर लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर कोई भी व्यक्ति बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी हेतु कॉल करे तो उसे किसी भी प्रकार की जानकारी न दें तथा तुरन्त पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर ग्रांम पंचायत सोकनी-दा-कोट की प्रधान ममता, उप-प्रधान सुभाष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य लोग तथा अधिवक्ता उपस्थित थे।