सराहां में आगामी वर्ष से तीन दिवसीय मनाया जाएगा राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला, बोले पठानिया

नाहन (एमबीएम न्यूज) : राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां आगामी वर्ष से तीन दिवसीय मनाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के लोग  मेले का भरपूर आन्नद लेने के अतिरिक्त  प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने का अवसर प्राप्त हो सके ।  कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
       उन्होने कहा कि मेले एवं त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के परिचायक है जिनके आयोजन से जहां लोगों को आपसी मेल-मिलाप के अवसर प्राप्त होते है वहीं पर लोगों में आपसी प्यार, सदभावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बल मिलता है । उन्होने मेला समिति से आग्रह किया कि मेले को आकषर्ण बनाए रखने के साथ साथ इसकी प्राचीन गरिमा को भी बनाए रखा जाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सभ्यता का बोध हो सके ।
      उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां प्रदेश में समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है वहीं पर जिला सिरमौर में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए है । उन्होने कहा कि विकास कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योकि हर सरकार का उददेश्य विकास करना है ताकि लोगों के सामाजिक -आर्थिक स्तर में प्रगति हो सके ।
      इस अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने अपने संबोधन में वामन द्वादशी मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया । उन्होने कहा  कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है । उन्होने कहा कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वामन भगवान विष्णु के पांचवे अवतार माने जाने है जिन्होने राजा बलि के अभिमान की परीक्षा के लिए तीन पग भूमि दान में मांगी थी और वामन भगवान ने दो कदम में समूची धरती व आकाश  नाप दिया था तथा तीसरे पग को राजा बलि के सिर पर रखकर उन्हें पाताल पहूंचा दिया था । उन्होने कहा कि अतीत से ही इस मेले में सिरमौर जिला के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी असंख्य लोग पधारकर मेले का आन्नद लेते हैं ।
    इससे पहले पच्छाद निर्वाचन के विधायक सुरेश कश्यप ने भी अपने  विचार रखे उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मेले को आकर्षक बनाने  के लिए प्रयासों बारे विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर एसडीएम राजगढ़ एसडी नेगी, उपाध्यक्ष जिप परीक्षा चौहान, अध्यक्षा पंचायत समिति उषा देवी, जिप सदस्य दयाल प्यारी और पूनम पंवार, सिरमौर सिंह, बलदेव भंडारी,  इंदिरा कश्यप अतिरिक्त  विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *