बिलासपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : जिला में बच्चों की दो बीमारियों को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण का कार्यक्रम पूरा एक महीना चलेगा। यह जानकारी देते हुए जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस चौधरी ने बताया कि खसरा व रूबेला बीमारी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में जिला के 89,577 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिसमें 9 माह से 18 वर्ष के सभी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे पूरे जिला में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 173 टीमों का गठन भी किया गए हैं। 73 स्वस्थय विभाग के निरीक्षक लगाए गए हैं ताकि इस कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाया जा सके इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशा वर्करों व महिला मंडलों तथा पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है ।
डॉ चौधरी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस बारे में कोई भी सूचना या जानकारी चाहिए तो वह विभाग द्वारा शुरू की गई हैल्प लाईन पर बात कर सकता है। इसका नंबर 01978 224979
है।
उन्होंने बताया कि खसरा व रूबेला को खत्म करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत आवश्यक है और अपने 09 महीने से 15 साल के बच्चों को यह टीकाकरण आवश्यक करवाए ताकि इन बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित किया जा सके।
Leave a Reply