श्री रघुनाथ मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियां

कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): श्री रघुनाथ मंदिर न्यास की बैठक शनिवार को मंदिर परिसर में न्यास के आयुक्त एवं एडीसी राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में न्यास के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों, रघुनाथ मंदिर की सुरक्षा और अन्य विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। न्यास के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने एकमत से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का सफल आयोजन करना न्यास की प्राथमिकता है।
          उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव अपनी विशिष्ट परंपराओं के लिए विश्व विख्यात है, उन्हीं परंपराओं का सही तरीके से निर्वहन हो, यह न्यास का प्रयास रहेगा। भगवान रघुनाथ मंदिर के आसपास और शोभायात्रा के मार्ग पर सभी आवश्यक कार्यों को दशहरा उत्सव से पहले ही पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। आयुक्त मंदिर न्यास ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा के लिए उचित कदम जैसे सीसीटीवी कैमरे, लाइट व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
         बैठक में सभी सदस्यों ने श्री रघुनाथ मंदिर न्यास के सही संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति से उपयुक्त धनराशि की मांग रखने का सुझाव रखा, ताकि दशहरा उत्सव के लिए उपयुक्त प्रबंध किए जा सके और न्यास के सभी कार्य सुचारू रूप से आरंभ हो सके। दशहरा उत्सव को और बेहतर बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
         बैठक में न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहित राठौर, तहसीलदार वेद प्रकाश शर्मा, गैर सरकारी सदस्य एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, वीरेंद्र कंवर, जिला कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर, पीडब्ल्यूडी के एसई ललित भूषण, आईपीएच के एसई देवेश भारद्वाज, डीएसपी शिव चौधरी, एसीएफ मनोज कुमार, नगर एवं ग्राम नियोजन अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *