घुमारवीं(सुभाष कुमार गौतम): शिमला, धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 का जिला में चल रहे डबल लेन के कार्य करने वाली कंपनी जे.सी.सी ने निहारी के पास अपनी मनमानी से दो सफेदे के पेड़ों को काटने पर शिकंजा कसा है। गैर तरीके से पेड़ काटने पर जे.सी.सी कंपनी से 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
वन विभाग ने पेड़ों की पमाईश करने के बाद वन विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि निहारी के पास दो सफेदे के पेड़ डबल लेन के कार्य के बीच आ रहे थे जिनको बिना वन विभाग की अनुमति के जे.सी.बी लगाकर दोनों को गिरा दिया जिसके कारण और भी पेड़ गिर गए। पेड़ों के गिरने की आवाज़ सुनकर वनरक्षक देसराज दौड़ कर मौके पर गए व इस सारी घटना के बारे में रेंजर भराडी को बताया गया।
रेंजर भराडी ने मौके पर जाकर सारी स्थिति का जयजा लिया व पेड़ों के नुकसान को देखते हुए कंपनी ने कंपनी से 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है तथा इस पर अगामी कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply