पशुशाला में आग लगने से भैंस की मौत

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : नादौन के साथ लगते ज्वालामुखी क्षेत्र में अधवानी गांव के निकट जिजल गांव में एक पशुशाला में आग लगने से एक भैंस जल कर मर गई  है। जबकि घर के मालिक को आग बुझाने के दौरान इसकी चपेट में आने से चोटें आयी  हैं।

         घटना की जानकारी देत हुए घर के मालिक सुमन कुमार पुत्र बाबू राम ने बताया कि रात करीब एक बजे अचानक उसकी पशुशाला में आग लग गई जिसे सबसे पहले उनके पड़ोसियों ने देखा। सुमन ने बताया उन्हें भी उनके पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दी।

         उसने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी पशुशाला आग के ढेर में बदल गई और इसमें बंधी भैंस को निकालने का मौका तक नहीं मिला। सुमन ने बताया कि भैंस को बचाने का प्रयास करते हुए उसके हाथ, छाती व मुंह पर भी आग से झुलसने के कारण घाव हो गए हैं। सुमन ने बताया कि रात के समय ही समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *