ऊना (एमबीएम न्यूज़ ) : जिला जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल से दो विशेषज्ञ चिकित्सक तबादला होने के चलते हवा में लटके हुए हैं, तो वहीं दो ओर चिकित्सकों को हरोली के लिए बदल दिया गया है, जिससे अब अस्पताल में कुल डॉक्टरों की संख्या 14 रह गई है, जबकि अस्पताल में 200 बैड हैं।
उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाओं के आलम के चलते चिकित्सकों पर बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अस्पताल में 100 बैड के अनुसार स्टॉफ भी नहीं दिया है। ऐसे में जिला के क्षेत्रीय अस्पताल के साथ भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी के विरुद्ध स्वयंसेवी संस्थाएं 5 सितंबर को अस्पताल परिसर में धरना देंगी। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन सितंबर को अस्पताल पहुंच रहे स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को भी ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में जिला जन हित मोर्चा शिव सेना हिंद, बाला जी क्रांति सेना, यूनिवर्सल ब्लड ग्रुप , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व विद्यार्थी समाज सेवा दल के सदस्य हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि धरना गैर राजनीतिक है, इसमें अस्पताल की दशा व दिशा को ठीक करने के लिए आम नागरिक भी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को साढ़े पांच लाख की आबादी पर एक भी ऑर्थो डॉक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि धरने के बाद भी 12 सितंबर तक ऑर्थो डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ की कमी को पूरा न किया गया, तो स्वयंसेवी संस्थाएं शिमला में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगी।