हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : नेशनल हाईवे पर नादौन के भट्टा के पास एक मारूति कार (एचपी 55 बी -2566) कुत्ते को बचाते समय सफेदे के पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार 23 वर्षीय नितिन शर्मा, बिट्टू आयु 22 साल,सुमिता 28 साल,उर्मिला 54 साल, व 3 साल शाश्वत घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। यह सभी घायल नादौन के रियोड़ी गांव के रहने वाले थे।
दुर्घटना की पुष्टि करते हुए आईओ एचसी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply