किन्नौर (एमबीएम न्यूज़ ) : जिला के पूह उपमंडल के दो दिवसीय दौरे मे विधान सभा उपाध्यक्ष जगत सिहं नेगी ने करोडो रुपए की सौगात दी है । प्रथम दिन नेगी ने नामज्ञा गांव में 2 करोड 34 लाख रू0 की लागत से बनने वाली मल निकासी योजना, भारत-तिब्बत सीमा पर छुप्पन में करीब 2 करोड 58 लाख से निर्मित होने वाली ट्रेडमार्ट, करीब दो करोड 67 करोड रुपए की लागत से बनने वाली डुबलिंग संपर्क सडक दिव्तीय चरण, करीब 79 लाख से बनने वाली सी0एच0सी0 पूह मे कैंटीन , लैब व शव गृह ,रिंजींग गोम्पा पूह के जीर्णोद्वार के लिए 87 लाख व 5 करोड 61लाख की लागत से बनने वाली मल निकासी योजना पूह फैस-1 का शिलान्यास किया।
इसी तरह नेगी ने करीब 68 लाख की लागत से बना लंगर व सामुदायिक भवन पूह, 11 लाख से निर्मित महिला मण्डल व 25 लाख की लागत सेब व पर्यटन सुविधा केंद्र का विधिवत उदघाटन कर लोगो को समर्पित किया । इस अवसर पर नेगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला के लिए किए गए ज्यादातर वादे पूर्ण कर दिए है ।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाली दिहाडी को भी जनजातीय लोगो के लिए बढा कर 262 रू0 तक किया गया है तथा जिला मे सरकार ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए भरपूर विकास किया है । नेगी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने नमज्ञा व पूह में भी करोडो रू0 के विकास कार्य किए गए है।
इस अवसर पर एडीएम पूह चंदन कपूर, किनफैड अध्यक्ष चन्द्र गोपाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एम0 आर0 नेगी, अधिषासी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग विशाल जस्वाल, एक्सेन विद्युत बोर्ड अजीत नेगी, जिला महाप्रबन्धक उद्योग सरचन्द नेगी, बी0डी0सी0 अध्यक्ष थुपदन खेडूपटकरिमा, टी0ए0सी0 सदस्य निर्मल चन्द्र व स्थानीय पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।