मंडी (वी.कुमार) : अनुसूचित समाज सेवा समिति ने जिला प्रशासन से सुकोड़ी पुल पर बन रहे चौक का नाम डा. अम्बेदकर के नाम से रखने की मांग उठाई है। साथ ही समिति ने प्रशासन से इस चौक पर डा. अम्बेदकर की प्रतिमा को स्थापित करने का आग्रह भी किया है।
वीरवार को अनुसूचित समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी संदीप कदम से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि सुकोड़ी पुल पर चौक का निर्माण किया जा रहा है और इस चौक का नाम भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेदकर के नाम से रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं जहां पर डा. अम्बेदकर की कोई प्रतिमा हो या फिर उनके नाम से कोई चौक हो।
राजा सिंह ने कहा कि डा. अम्बेदकर जहां संविधान निर्माता थे वहीं उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि डा. अम्बेदकर के प्रति हर व्यक्ति के दिल में आदर भाव है और ऐसे में शहर में उनके नाम से कोई स्मारक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना को लेकर जो भी सहयोग जिला प्रशासन को चाहिए होगा वह समिति के माध्यम से प्रशासन को दिया जाएगा।