कुल्लू (एमबीएम न्यूज) : हर बार की तरह इस बार भी मानसून फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हिमालयन एंजेल, राइजिंग स्टार क्लब और यंग यूनाइटेड फुटबाल अकादमी के द्वारा करवाया जा रहा है। कुल्लू की लगभग 12 टीमें वरिष्ठ वर्ग में तथा 8 के करीब टीमें स्कूल टूर्नामेंट में भाग लेगी। तीनों क्लब के स्वयंसेवी जोरो – शोरो से टूर्नामेंट को सफल बनाने के तैयारी कर रहे है।
फुटबॉल क्लबों के प्रबन्धकों संजय सन्धु, डॉ गौरव भारद्वाज, सोनम छेरिंग ने बताया कि विजेताओं को उचित पारितोषिक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में पूर्व उपाध्यक्ष मनु शर्मा, सुभाष इलेक्ट्रिकल के एमडी सुभाष शर्मा रहेंगे। इसके साथ बच्चों के अंडर 17 के उदघाटन मैच में ओएलएस के प्रिंसिपल डेविस मणि प्रबलंम व वलेंटिनो के प्रबन्धक विपिन मुख्य अतिथि रहेंगे।
Leave a Reply