ऊना (एमबीएम न्यूज) : हमीरपुर रोड मोहल्ला गलूया वार्ड नं तीन से एक रिहायशी मकान के बाथरूम से एक जहरीले सांप के निकलने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के मालिक जब बाथरुम गए तो वहां सांप को देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने सांप पकड़ने में माहिर बाबा गुरदियाल सिंह को फोन करके बुलाया। बड़ी मशक्कत के बाद बाबा गुरदियाल सिंह ने सांप को काबू कर शहर से बाहर जंगल मे छोड़ दिया।
Leave a Reply