हमीरपुर में गुडिय़ा प्रकरण को लेकर ABVP का प्रदर्शन

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने गुडिय़ा प्रकरण को लेकर नादौन कालेज परिसर के पास जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर भड़ास निकाली। छात्र नेताओं ने इस प्रकरण में शामिल पुलिस अधिकारियों तथा प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।

      अपने संबोधन में इकाई अध्यक्ष विशू शर्मा व सचिव निखिल पटियाल ने कहा कि गुडिय़ा हत्या व गैंगरेप मामले मे जिस प्रदेश के पुलिस प्रशासन के खुद के लोग ही उन दरिंदो को बचाने में लगे है तो बाकी जनता का क्या होगा । इसमे विद्याथी परिषद की छात्रा प्रमुख वैष्णो व उपाध्यक्ष श्रुत्ति शर्मा ने कहा कि जिस लड़की के साथ ये घटना हुई अगर पुलिस प्रशासन ही ऐसे लोगो को बचाता रहा तो जल्द ही सब लोगो का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठ जाएगा ।

     संगठन के जिला मीडिया प्रभारी विंकन व तहसील सयोजक अक्षय  ने कहा कि देवभूमि मे ऐसी घटना होना बहुत ही शर्म की बात है और अब पुलिस के लोगो का इस मामले मे संलिप्त होना और भी शर्म की बात है।  परिषद के कर्ण ठाकुर ने कहा कि जो असल मे दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो और पुलिस प्रशासन के जिस भी अधिकारी का हाथ है उन्हें भी न बक्शा जाए । विद्याथी परिषद ने आज पुलिस प्रशासन के खिलाफ  भी जमकर नारेबाजी की ।  हनी डोगरा व सहसचिव मोहित गुलेरिया व हर्ष परमार ने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों के कारण अच्छे व ईमानदार पुलिस कर्मियों की छवि भी खराब हुई है।

     इस अवसर पर कर्ण मिन्हास, साहिल, सौरव पटियाल, छोटू,  विशाल, पटियाल, अमन, आकाश, शुभम, अमित, मुनीश खरियाल, रोहित ,बादल, राकेश, प्रिंस,अंगद ,अक्षु, शिवानी चौधरी, रिशु, मीनाक्षी, रजनी, रीना, सोनाली, शीतल इत्यादि उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *