कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): उपायुक्त यूनुस ने कहा है कि जिला में पांच से 15 सितंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला के गंदगी संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी तथा उनकी सफाई की जाएगी।
बुधवार को बचत भवन में डीआरडीए द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर जिला के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा और चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
छह से 10 सितंबर तक जिला के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के सभी वार्डों व इनके साथ लगते नदी-नालों की सफाई की जाएगी। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और सरकारी परिसरों की सफाई भी की जाएगी। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चिह्नित 356 गांवों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आकलन भी किया जाएगा। नगर निकायों के तीन सबसे स्वच्छ वार्डों और तीन सबसे स्वच्छ ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 58 अतिरिक्त स्वच्छ ग्राही तैनात किए गए हैं जोकि स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। दो अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता समारोह आयोजित किया जाएगा तथा अक्तूबर में ही ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
यूनुस ने कहा कि जिला में सभी घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है और यह प्रदेश का सबसे स्वच्छ जिला बन गया है। उन्होंने बताया कि जिला में शौचालय निर्माण के अलावा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए भी 32 करोड़ रुपये से अधिक का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। अभी 135 ग्राम पंचायतों में यह प्रोजेक्ट आरंभ किया जा रहा है।
अगले चरण में अन्य ग्राम पंचायतों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त, अन्य अधिकारियों और नगर परिषद के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए डीआरडीए के परियोजना अधिकारी डा. जीसी बैंस ने स्वच्छ भारत मिशन में जिला की विभिन्न उपलब्धियों और भविष्य की कार्य योजना की जानकारी दी।
जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान के विशेषज्ञ डा. जेसी कुनियाल ने कचरा प्रबंधन के बारे में बताया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक इंद्रदेव ने स्वच्छता अभियान की रूपरेखा बताई।कार्यशाला में एसडीएम जिला रोहित राठौर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, नगर परिषद के उपाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण महंत और अन्य पार्षद भी उपस्थित थे।