मंडी (वी.कुमार) : स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सीबीआई द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के मामले पर गोलमोल प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सीबीआई ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को किस जुर्म के तहत गिरफ्तार किया है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है और अब सीबीआई अपना काम कर रही है और ऐसे में इस पर ज्यादा टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है। वहीं कौल सिंह ठाकुर ने सीएम द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की रखी गई शर्त पर बोलते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष को हटाना या रखना हाईकमान के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह इस पर बात करने के लिए दिल्ली गई हैं और इसके बाद फैसला लेना हाईकमान पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सीएम ने चुनाव न लडऩे की बात भी कही है लेकिन उन्हें लगता है कि सीएम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और ऐसा वह स्वयं भी चाहते हैं।