बद्दी (एमबीएम न्यूज) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से साईं पंचायत को जाने वाले करीब 20 किलोमीटर का संपर्क मार्ग इन दिनों जंगल में तबदील हो रहा है। बरसात के चलते सड़क पर जगह-2 जंगली घास उग आई है। इस कारण लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बनी नालियां भी घास उग आने के कारण ब्लॉक हो गई है। जिस कारण सड़क कई जगहों से बरसात के पानी से गिरना शुरू हो गई है।
पंचायत प्रधान राजिंद्र कौर ने कहा कि सड़क का सही रख-रखाव लोक निर्माण विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है। इसके चलते सड़क कई जगहों से ढ़हने लगी है। उन्होंने मांग उठाई कि लोक निर्माण विभाग सड़क का सही समय पर रख-रखाव करे। जिससे सड़कों को नुक्सान से बचाने के साथ लोगों को भी परेशान होने से बचाया जा सके।