त्रैमासिक बैठक में कई अहम मुददों पर हुई चर्चा

कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी  ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को प्राथमिकता देने और आम जनता की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान करने की अपील की है। मंगलवार को जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में हुई परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोहिणी चौधरी  ने कहा कि अधिकारी कई छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर ही करके आम जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान कर सकते हैं।
       उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों  को किसी योजना के कार्यान्वयन में स्थानीय स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उनके लिए जिला परिषद और पंचायतीराज संस्थाओं के अन्य पदाधिकारी काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उन्हें पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों की भरपूर मदद लेनी चाहिए। इससे सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक आसानी से पहुंचेगी।
       त्रैमासिक बैठक में परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने सड़क निर्माण, पेयजल, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कई मुद्दे उठाए। आनी-निरमंड के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा, बंजार अस्पताल भवन, भुंतर पुल के पुनरनिर्माण, लगघाटी की विभिन्न सड़कों, लारजी सुरंग की लाइट व्यवस्था, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों के कार्यों और अन्य जन समस्याओं पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
     जिप अध्यक्ष ने कहा कि वन विभाग की मंजूरी के कारण रुके पड़े विकास कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए संबंधित विभाग को वन विभाग के अधिकारीयों  के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए और इनकी फारेस्ट क्लीयरेंस प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करना चाहिए। बैठक में जिला की विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के लाडा फंड के आवंटन व खर्च को लेकर भी कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए।
        उन्होंने कहा कि यह धनराशि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में ही खर्च की जानी चाहिए। इस मौके पर परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुददों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा और अन्य सदस्यों ने कई अन्य जन समस्याओं पर भी अधिकारियों  से व्यापक चर्चा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *