सिरमौर(एमबीएम न्यूज़ ) : सिरमौर जिला का प्रसिद्ध एंव पारंपरिक वामन द्वादशी मेला इस वर्ष से राज्य स्तरीय मेले के रूप में आगामी 3 व 4 सितंबर को सरांह में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एंव अध्यक्ष राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला, बी0सी0 बडालिया ने आज सरांह में मेले के आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने बताया कि एसडीएम राजगढ़ एसडी नेगी मेला अधिकारी होगें ।
उन्होने बताया कि मेले का शुभारंभ तीन सितंबर को सरांह स्थित वामन भगवान के मंदिर में पारंपरिक पूजा और तदोपरांत भगवान वामन की सरांह बाजार में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी , जिसमें होमगार्ड बैंड, शहनाई वादन, स्थानीय पहाड़ी वाद्ययंत्र, स्थानीय लोगों के अलावा स्काऊट एंड गाईड, एनसीसी इत्यादि भाग लेगें । उन्होने बताया कि शोभा यात्रा के उपरांत वामन भगवान की पालकी का बाजार में स्थित तालाब में नौका विहार करवाया जाएगा और सांय को तालाब पर आतिशबाज़ी का प्रदर्शन किया जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवान भाग लेगें और दंगल का खिताब जीतने वाले पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगें। उन्होने बताया कि मेले में विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएगी ताकि लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके । इसके अतिरिक्त विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए जाएगें।
उन्होने जानकारी दी कि मेले की दोनों सांस्कृतिक संध्याओं में आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है । उन्होने कहा कि मेले में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त मेले में इस वर्ष सरांह शहर स्कूल के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम देगें । उपायुक्त ने स्थानीय पंचायत व मेला समिति को निर्देश दिए कि मेला में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेला परिसर में विभिन्न स्थानों में कूड़ा दान स्थापित किए जाए। इसके अतिरिक्त मेला में लोगों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मेले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा । उन्होने मेले में पानी की बेहतर व्यवस्था करने के लिए आईपीएच विभाग को निर्देश दिए । उन्होने पानी के क्लोरिनेशन करने के भी निर्देश दिए ताकि जल जनित बिमारियों के फैलने की कोई संभावना उत्पन्न न हो। उन्होने मेले में फायरब्रिगेड , विद्युत आपूर्ति और खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए संबधित विभागों को निर्देश दिए।
उन्होने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए कि मेले में यातायात की उचित व्यवस्था की जाए और वाहनों के लिए पार्किग के लिए स्थल चिन्हित किए जाऐं ताकि मेले में आए लोगों को कोई असुविधा न हो । इससे पहले एसडीएम राजगढ़ एसडी नेगी ने बैठक में आए सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया तथा मेले से संबधित सभी मुददों को क्रमवार बैठक में प्रस्तुत किए गया।
बैठक में एडीसी हरबंस ब्रस्कोन, तहसीलदार नरेन्द्र पाल, अध्यक्षा पंचायत समिति पच्छाद उषा चौहान, डीएसपी नाहन खजाना राम, नायब तहसीलदार चंद्रमोहन सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया ।