कुल्लू (एमबीएम न्यूज) : हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अलावा राज्य स्तरीय पुरुष हाकी चैंपियनशिप के लिए जिला की टीम के चयन हेतु विभिन्न आयु वर्गों की हाकी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिला की हाकी टीम के लिए पच्चीस वर्ष से कम आयु के पुरुष खिलाड़ी ही पात्र हैं।
Leave a Reply