धर्मशाला (एमबीएम न्यूज) : प्रारम्भिक शिक्षा के उपनिदेशक दीपक किनायत ने जानकारी दी है कि 5 सितम्बर, 2017 को ‘अध्यापक दिवस’ के अवसर पर जिला के सभी स्कूलों में निबन्ध व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर कि इस प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री द्वारा ”स्वच्छ भारत“ बारे सुझाये गये विचारों पर निबन्ध तथा चित्रकला बारे विचारों को उकेरा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता में पहली से पांचवी तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। निबन्ध प्रतियोगिता में छठी से आठवीं व नवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थी दो वर्गों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निबन्ध का विषय ‘मैं स्वच्छ भारत के लिए क्या करूंगा/ करूंगी’, जिसमें कम से कम 250 शब्द का निबन्ध लिखना अनिवार्य होगा।
उपनिदेशक ने बताया कि चित्रकारी प्रतियोगिता के लिए ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’ विषय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि निबन्ध व चित्रकारी प्रतियोगिता 5 सितम्बर को पाठशाला स्तर पर, 11 को जिला स्तर पर तथा 18 सितम्बर को राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्याार्थियों को नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
किनायत ने समस्त पाठशालाओं के प्रमुखों तथा खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे ‘अध्यापक दिवस’ के अवसर पर 5 सितम्बर, 2017 को निबन्ध तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का खण्ड स्तर पर चयन कर 7 सितम्बर, 2017 तक उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय धर्मशाला में भेजें। प्रतियोगिता से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय की वैवसाईट प्राप्त की जा सकती है।