जिला स्तरीय अण्डर- 19 खेलकूद प्रतियोगिता में नादौन ब्लॉक बना विजेता

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : बिझड़ी स्कूल में आयोजित अंडर 19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तीन दिनों तक चली इन प्रतियोगिताओं  में 21 के मुकाबले 25 अंक लेकर नादौन ब्लॉक  विजेता बना तथा बिझड़ी ब्लॉक उपविजेता रहा।
     सकेंडरी विंग में बिझड़ी ब्लॉक ने वालीबॉल  तथा कबड्डी प्रतियोगिता में जिला ब्लाक को हराकर जीत हासिल कर विजेता बना जबकि बैडमिंटन में भोरंज ब्लॉक विजेता तथा बिझड़ी ब्लॉक उपविजेता रहा।   खो- खो में जिला ब्लॉक विजेता तथा बिझड़ी ब्लॉक उपविजेता रहा। कुश्ती में नादौन विजेता तथा बिझड़ी उप विजेता रहा।  कुश्ती में नादौन ब्लॉक बिझडी को हराकर विजेता बना।
      इन प्रतियोगिताओं के हाई विंग में वालीबॉल  प्रतियोगिता में सुजानपुर को हराकर जिला  विजेता बना। कबड्डी में जिला  को हराकर बिझड़ी विजेता बना तथा बैडमिंटन में टौणी देवी ब्लॉक को हराकर भोंरज ब्लॉक विजेता बना। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को विशेष महत्त्व दे रही है तथा ग्रामीण स्तर पर पाइका के तहत खेल मैदान का निर्माण भी किया गया है ।
       मुख्य संसदीय सचिव ने 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित कंप्यूटर कमरे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अजय ठाकुर तथा महिला क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम चमकाने वाली सुषमा वर्मा को प्रदेश सरकार ने डीएसपी के पद का ऑफर देकर खिलाडिय़ों का मान बढ़ाया है।
      लखनपाल ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ – साथ मानसिक विकास में सहायक होती हैं इसके साथ ही खेलों के कारण विपरीत परिस्थितियों में जूझने की क्षमता भी पैदा होती है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पवन कालिया, योग राज कालिया, मीना, निक्का राम, संजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *