विधायक ने जन शिकायतों की सुनवाई की, मौके पर निकाला समस्याओं को हल

बद्दी (एमबीएम न्यूज़ ) : “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दून विधायक राम कुमार ने ग्राम पंचायत सौड़ी के लिए सार्वजनिक हित में कई घोषणाएं की है । पंचायत में विधायक दून ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके

पर ही अधिकत्तर समस्याओं को हल किया। साथ ही लोगों की मांग के अनुरूप उनके कई सार्वजनिक कार्यों को पूरा करने का आश्वासन व विधायक तथा अन्य निधि से बजट देने की घोषणा भी की।
दून विस के सौड़ी पंचायत के लिए विधायक की घोषणाएं
       विधायक राम कुमार चौधरी ने अपनी निधि से मलगन गांव की गली को पक्का करने को 50 हजार, शिव मंदिर की चार दीवारी को नकद 21 हजार, खेल मैदान को नकद पांच हजार रूपये प्रदान किए हैं। इसके अलावा मलगन में पशु औषद्यालय खोलने की सरकार के समक्ष मांग रखने का आश्वासन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन, फल्ला गांव में शिव मंदिर तक आठ सौ मीटर तक टाईलें लगाने तथा मलगन गांव को एक सौलर लाईट देने की घोषणा की।
       इस अवसर पर दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रकाश, उप प्रधान सौड़ी केदारनाथ, पंच मेहर कौर, राम लोक, राम कृष्ण, अमर सिंह, नसीब सिंह, प्रेम चंद वर्मा, मस्तराम, आशाराम, जगदीश चंद, बुधराम, राम चंद, राम किशन, हरि चंद, राम प्रताप, स्वर्ण सिंह, मान सिंह, रामजी दास, आसाराम, गंगाराम, रामकरन, रामलाल, बृजलाल, जयसिंह, श्यामलाल सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर दून विधायक ने बुधार कनैता पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल के उनके निवास स्थान पर पहुंचने पर उनके मांग पत्र को स्वीकार करते हुए उनकी मांगों के जल्द पूरा होने का आश्वासन दिया ।
        ग्रामीणों में स्कूल एसएमसी प्रधान प्रेम दत शर्मा, पूर्व प्रधान अनिता शर्मा, पूर्व उप प्रधान मीना राम भारद्वाज, ईश्वर दत शर्मा, रमेश दत, दीना नाथ, प्रभू दयाल, दयानंद शर्मा, हेमा, पुष्पा शर्मा, तारा देवी, कमलेश, राजेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पवन, लीला देवी, प्रेमी देवी, राजकुमार, दीपा, राकेश ने विधायक के समक्ष रामपुर स्कूल का दर्जा बढ़ाकर वरिष्ठ माध्यमिक का दर्जा देने, स्कूल में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाने तथा उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर  के भवन का जल्द निर्माण करवाने की मांग रखी। विधायक रामकुमार ने इस पर ग्रामीणों  को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी इन सभी मांगों  को पूरा किया जाएगा।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *