बिलासपुर (एमबीएम न्यूज़ ) : घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लैहडी सरेल के स्थानीय निवासी व कृषि वैज्ञानिक दुनी चंद शर्मा का कल रात हृदय गति रुकने के कारण पालमपुर में देहांत हो गया जिस कारण सारे इलाके में शोक की लहर है ।
दुनी चंद शर्मा पालमपुर कृषि विश्व विद्यालय में कृषि विशेषज्ञ व वैज्ञानिक के पद पर तैनात थे व कृषि शोध में पेटेंट में शोध किया था अचानक कल रात हृदय गति रुकने के कारण पालमपुर में ही उनका देहांत हो गया है ।
डॉ दुनी चंद की अचानक मौत पर घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी, जिला पारिषद उपाध्यक्ष अमींचद सोनी, बी डी सी चेयरमैन दिनेश शर्मा, भाजपा नेता राजेन्द्र गर्ग, लैहडी सरेल के पूर्व प्रधान आई डी शर्मा ,उप प्रधान सुरेंद्र पूर्व जिला पार्षद गंगा देवी व पूर्व प्रधान वीना देवी ने दुनी चंद शर्मा की अकस्मात् हुई मौत पर गहरा दुख जताया है ।
Leave a Reply