बद्दी (एमबीएम न्यूज) : राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ बद्दी शाखा ने शनिवार को सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ सफाई करके लंबे समय से जमी गंदगी को यहां से हटाया। सुबह लगभग 6 बजे आरएसएस के कार्यकर्ता सीएचसी परिसर में एकत्रित हुए और साफ सफाई शुरु की। कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम वहां उगी हुई झाडियों व घास को उठाया।
इसके बाद परिसर के आसपास बनी नालियों की सफाई सफाई की और उनके पानी की निकासी की। अस्पताल के आंगन में पूरी तरह झाडू मारा गया। केशव शाखा बददी के शाखा कार्यवाह रोबिन धौंटा व सह मुख्य शिक्षक सौम्यजीत ने बताया कि संघ में हर शाखा स्तर पर एक दिन सेवा कार्य का होता है।
इस दिन कोई न कोई मानवता भलाई के लिए सेवा कार्य किया जाता है और उसकी को उपक्रमशील शाखा कहा जाता है। रोबिन ने बताया कि अस्पताल परिसर एक मंदिर के समान होता है और यहां पर तैनात डाक्टरों व स्टाफ को भगवान के समान माना जाता है। इसलिए यहां पर स्वच्छता का वास होना जरुरी होता है।
हमने यहां आकर देखा कि अस्पताल में गंदगी का आलम है और चहूं और झाडियों का बोलबाला है। करीबन दो घंटे में कार्यकर्ताओं ने समस्त गंदगी को हटाकर दूर फेंक दिया और सुनिश्चित किया कि कहीं भी गंदा पानी खडा न हो और न ही झाडियां पैदा हों क्योंकि इसी से मच्छर पैदा होता है।
अंदर आने वाले रास्तों को ठीक किया गया। परिसर में मरीजों के बैठने के लिए बैंचो को भी बढिया तरीके से साफ किया गया। मौके पर तैनात चिकित्सकों व स्टाफ ने इस सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बददी शाखा की सराहना की। उन्होने आगे भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का आहवान किया।
इस अवसर पर केशव शाखा के शाखा कार्यवाह रोबिन धौंटा, शिक्षक सौम्यजीत कुमार, मनु कुमार, हरबंस राणा, खंड कार्यवाह बरोटीवाला गणेश दत्त, सुभाष कुमार, पंकज ठाकुर, सचिन बैंसल, प्रकाश चंद, महेश कुमार, कमलेश कुमार, मान सिंह मैहता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।