अशंकालीन चौकीदारों के पदों हेतु साक्षात्कार 12 व 13 सितम्बर को

नाहन (एमबीएम न्यूज़ ) : उपमण्डलाधिकारी (ना0) संगडाह रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगडाह उपमण्डल की तहसील हरिपुरधार तथा नौहराधार के अतंर्गत पटवार वृत में अशंकालीन चौकीदारों की नियुक्ति 12 व 13 सितम्बर को उपमण्डलाधिकारी (ना0) संगडाह के कार्यालय में साक्षात्कार निर्धारित किया गया है।
          उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उप-तहसील हरिपुरधार के अतंर्गत पटवार वृत भवाई तथा  उप-तहसील नौहरधार के अतंर्गत पटवार वृत देवामानल के लिए 12 सितम्बर तथा इसी तरह उप-तहसील नौहराधार के अतंर्गत पटवार वृत भाटन-भुजौंड तथा बोगधार के  अंशकालीन चौकीदार की नियुक्ति 13 सितम्बर, 2017 को एसडीएम कार्यालय संगडाह में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *