हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : नादौन में टांडा के लिए ले जाते हुए हमीरपुर के एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मिली जानकरी के अनुसार 19 वर्षीय अजय कुमार निवासी बोहणी के निकट गांव भलूट को सर्पदंश होने के कारण हमीरपुर में दाखिल करवाया गया था। परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुबह पांच बजे टांडा के लिए रैफर कर दिया गया था। जिसे लेकर उसकी दादी जब एंबूलेंस में टांडा मैडीकल कालेज ले जा रही थी तो नादौन से थोड़ा पीछे अचानक अजय की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और एंबूलेंस के पायलेट ने अजय को नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पांच बजे हमीरपुर से रैफर होने के बाद वहां से परिजनों द्वारा चलने में हुई देरी के कारण अजय को साढ़े नौ बजे नादौन पहुंचाया गया। डा. दामन ने बताया कि नादौन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अजय की मौत हो चुकी थी।
Leave a Reply