एनआईसी की कार्यशाला में डीडीओ को समझाई आॅनलाइन बिल प्रक्रिया

कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ):जिला के विभिन्न आहरण व संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) और संबंधित कर्मचारियों को वेतन, जीपीएफ, अन्य सभी सरकारी बिलों, कोषों और बजट की आॅनलाइन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए शुक्रवार को देव सदन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
      कोषागार व लेखा विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के संयुक्त तत्वावधान  मेंआयोजित इस कार्यशाला में जिले भर के डीडीओ और उनसे संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं एनआईसी के तकनीकी निदेशक विजय गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों के बजट, वेतन, जीपीएफ, सीपीएफ, सभी तरह के बिलों और अन्य भुगतान की प्रक्रियाओं को पूरी तरह आॅनलाइन किया गया है।
      इससे डीडीओ और कोषाधिकारियों का कार्य काफी आसान हो गया है तथा सभी तरह के बिलों का भुगतान अब बहुत ही कम समय में हो रहा है। विजय गुप्ता ने बताया कि कोषागार व लेखा विभाग की वैबसाइट को बहुत ही सरल बनाया गया है। इसमें ई-कोष, ई-सैलरी, ई-पेंशन, ई-वितरण, ई-चालान, ई-सर्विस बुक एनपीएस, सीपीएफ, जीपीएफ, सैलरी स्टेटमेंट, पेंशन स्टेटमेंट और कई अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स व लिंक दिए गए हैं।
       अधिकारी व कर्मचारी अपने स्मार्टफोन पर भी इनका पूरा ब्यौरा देख सकते हैं तथा सभी आॅनलाइन प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं। विजय गुप्ता ने इन सभी आॅनलाइन प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीडीओ को वेतन मानक और आकस्मिक मानक में आवंटित बजट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर पर्याप्त बजट नहीं है तो तुरंत विभागाध्यक्ष से बजट की मांग करनी चाहिए।
     डीडीओ समय-समय पर वित विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों और अधिसूचनाओं की जानकारी भी अपने पास रखें तथा उन्हीं के अनुसार बिल तैयार करवाएं। अगर अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है तो उसका प्रावधान भी समय पर करवाएं ।
     कार्यशाला में अन्य महत्वपूर्ण मुददों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों व कर्मचारियों की कई शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी शेर सिंह, जिला सूचना विज्ञान बृजेंद्र डोगरा, विभिन्न विभागों के डीडीओ और उनसे संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *