नाहन (एमबीएम न्यूज) : राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन कार्यक्रम के तहत पायलट आधार पर पच्छाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बाग-पशोग का चयन किया गया है जिसके अन्तर्गत दस गांव की 347 हैक्टेयर भूमि को कृषि मॉडल के रूप मे विकसित किया जाएगा । जिस पर 35 लाख की राशि व्यय की जाएगी ।
उपायुक्त सिरमौर बी0सी0 बडालिया ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी । उन्होने कहा कि सिरमौर जिला कृषि के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी जिलों में से एक है और वर्तमान में सिरमौर जिला अदरक के उपरांत लसुहन उत्पादन के लिए उतरी भारत में जाना जाता है ।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन कार्यक्रम के तहत वर्षा पर आधारित कृषि वाले क्षेत्रों में जल इत्यादि के प्रबन्धन के अलावा मिटटी स्वास्थ्य प्रबन्धन और जलवायु के आधार पर किसानो को खेती करने बारे प्रेरित करना है । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाए ताकि बाग-पशोग पंचायत कृषि मॉडल के रूप में उभर कर अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सके ।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि चालू वित वर्ष के दौरान इस कार्यक्रम के तहत जिला में 106 लाख से अधिक राशि व्यय की जा रही है जिसमें 44 लाख की राशि गन्दम, 25 लाख की राशि दलहन और साढ़े 37 लाख की राशि मक्की के उत्पादन पर व्यय की जाएगी ।
उन्होने कृषि अधिकारियो को निर्देश दिए कि किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने के लिए फील्ड में जाऐं और किसानों को जलवायु के आधार पर कृषि करने तथा फसलों को लगने वाली विभिन्न बिमारियों के निदान बारे जागरूक करें ताकि वैज्ञानिक ढंग से खेती कर सके । उन्होने कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें स्वरोजगार के सर्वाधिक अवसर विद्यमान है । कृषि उप-निदेशक विद्यासागर ने बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए सभी मुददों को क्रमवार बैठक में रखे गए ।