धर्मशाला (एमबीएम न्यूज़ ): राज्य सामाजिक अंकेक्षण इकाई के निदेशक डॉ. चांद प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में किए जा रहे विकास कार्यो में गुणवता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) किया जाएगा। इससे योजना को पारदर्शी तरीके से कार्यन्वित करने के साथ ही कार्यों में अनियमितता होने की स्थिति में जबावदेही भी तय होगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिये जिला कांगड़ा में ग्राम पंचायत संसाधन व्यक्ति (जीपीआरपी) तथा ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआरपी) के 47-47 पद भरे जायेंगे। इसके लिये उम्मीदवार विस्तृत जानकारी विभाग की परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला और संबधित विकास खण्ड अधिकारी और ग्राम पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होेंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिये 5 सितम्बर तक सम्बन्धित खंड विकास कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिये साक्षात्कार 7 सितम्बर से 25 सितम्बर, 2017 तक आयोजित किये जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत संसाधन व्यक्ति के पद के लिये चयनित व्यक्ति को 500 रुपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक दिया जायेगा। इस पद के लिये 21-45 वर्ष के स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को कम्प्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा धारक होना चाहिए। प्रार्थी को किसी सामाजिक अधिकार आधारित मुद्दों पर कम से कम दो साल काम करने का अनुभव और वह किसी सामाजिक संगठन से जुड़ा होना चाहिए। इसके साथ ही मनरेगा में काम करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवार जॉब कार्ड की प्रतिलिपि जिसमें कार्यों का विवरण हो, दस्तावेजों के साथ लगाए। उन्होंने बताया कि ग्राम संसाधन व्यक्ति के पद पर चयनित व्यक्ति को 300 रुपये प्रतिदिन का पारिश्रमिक दिया जायेगा। इस पद के लिये उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इस पद के लिये उम्मीदवार मनरेगा परिवार से सम्बन्धित होना चाहिए तथा प्रार्थी को जॉब कार्ड की प्रतिलिपि जिसमें कार्यों का विवरण हो, दस्तावेजों के साथ लगानी होगी।
चांद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैजनाथ में ग्राम पंचायत संसाधन व्यक्ति एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति के 3-3 पद, पंचरूखी में 2-2, नगरोटा बगवां में 3-3, कांगडा 3-3 में, देहरा में 4-4, प्ररागपुर में 5-5, रैत में 3-3, लम्बागांव में 3-3, भवारना में 3-3, सुलह में 3-3, धर्मशाला में 2-2, नुरपुर में 3-3, फतेहपुर में 4-4, नगरोटा सुरियां में 3-3 तथा इन्दौरा में 3-3 पद भरे जाने हैं।