नाहन (एमबीएम न्यूज़ ): जिला में 22 अगस्त को बालिकाओं की जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के परिसर में आरंभ हुई जिसमें जिला के सात शिक्षा जोन की 350 से अधिक छात्राऐं भाग ले रही है । उपायुक्त बी0सी0 बडालिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व है जिससे जहां विद्यर्थियों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है, वहीें पर विद्यार्थियों में अनुशासन, परिश्रम, प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो विद्यार्थी को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कराने में सार्थक सिद्ध होती है ।
उन्होने बच्चों का आह्वान किया कि वह खेल को खेल की भावना से खेलें चूंकि जीवन में हार-जीत के ज्यादा मायने नहीं होते है बल्कि इनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण परिवेश की छुपी प्रतिभाएं खेल के क्षेंत्र में आगे आकर विभिन्न खेल पर्तिस्पर्धाओं में भाग ले सके ।
उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि जिला की अनेक छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर के प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है जिसमें गीता गोसाई, सीता गोसाई, प्रियंका नेगी, ललिता, लक्ष्मी इत्यादि जिला की मेधावी महिला खिलाड़ी शामिल है ।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी सेवा मेें तीन प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया गया है जिसके फलस्वरूप अनेक खिलाड़ियों को सरकारी क्षेत्र में सेवा करने के अवसर प्राप्त हुए है । उन्होने महिला खिलाड़ियों से आग्रह किया कि प्रतिस्पर्धा के युग में परिश्रम करने की आवश्यकता है । उन्होने कहा कि जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है और इस दिशा में जिला में 36 शिविरों का आयोजन करके लोगों को बेटी के महत्व बारे जानकारी दी गई है । इसके अतिरिक्त इन शिविरों में पांच वर्ष तक आयु के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी गई । उपायुक्त ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के खेल मैदान में चार दिवारी लगाने के लिए पांच लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है ।
इससे पहले स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जबकि सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी अवनेश मलहोत्रा ने खेलकूद प्रतियोगिता बारे विस्तृत जानकारी दी । स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान सतीश्वर शर्मा ने धन्यावाद किया । इस मौके पर नायब तहसीलदार जसमेर सिंह, स्थानीय प्रधान शकुंतला देवी, उप प्रधान पंकज गर्ग, सीईओ रविन्द्र गुप्ता, व्यापार मण्डल के प्रधान कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे ।