हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़ ): शराब के नशे मे धुत व्यक्ति ने पत्नी की पिटाई कर दी है । इस वारदात पर पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 324 व 504 मे मुक्कदमा दर्ज किया है । कुसुम लता पत्नी सुरजीत कुमार गांव कड़दोह डा0 पन्याली त0 नादौन थाना बड़सर ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पति शराब के नशे मे घर पंहुचा। 

उसका पति पेंटर का काम करता है तथा घर आते ही उसने बिना बजह गंदी गाली गलोच करनी शुरु कर दी और कमरे के अंदर रखी वानसु लकड़ी जो जलाने के लिये रखी थी का वार उसके सिर पर कर दिया । जिस कारण उसके सिर से खून बहने लग पड़ा । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply