बेरोजगारों के लिए बेहतरीन अवसर, जल्द करें अप्लाई

हमीरपुर (एमबीएम न्यूज) : आईएसएफ कंपनी हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के तौहफा लेकर आई है। सूबे में 495 पद विभिन्न श्रेणियों में भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदन 31 अगस्त तक मांगे गए है। कंपनी के निदेशक सेवानिवृत सूबेदार मेजर चुनी लाल ने बताया कि हिमाचल, पंजाब समेत दिल्ली में यह पद भरे जाएंगे। जिसमें मैनेजर के 115, कॉलर एग्जीक्युटिव के 200, रिसेप्शनिस्ट के 35, कुक के 65, वेटर के 60 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक होना अनिवार्य है। आयु 18 से 35 वर्ष हो। वेतनमान 7000 से 18 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा भी दी जाएगी। अभ्यार्थी इंडक्टीव सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटैड सुंदरनगर के पत्ते पर स्पीड पोस्ट करके 500 रूपये पंजीकरण शुल्क का ड्राफ्ट बनाकर आवेदन कर सकता है।
               कंपनी के कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर भी आकर अभ्यार्थी शैक्षणिक दस्तावेज आवेदन शुल्क सहित जमा करवा सकता है। इच्छुक अभ्यार्थी अधिकतर जानकारी के लिए हैल्पलाईन नंबर 01907-262918, 78072-90519 पर संपर्क कर सकते हैं।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *