धर्मशाला में होगा जनजातीय समुदाय पर राष्ट्रीय सेमिनार

धर्मशाला( एमबीएम न्यूज़ ): प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जिला शैक्षणिक परिसर में एक सितम्बर को जनजातीय विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा। भारत में जनजातीय समुदाय की अवधारणा विषय पर आयोजित सेमिनार में जनजातीय लोगों के जीवन में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा होगी।

     केंद्रीय विवि के ट्राईबल पीठ के चेयर प्रो सतीश कुमार गंजू ने बताया कि सेमिनार में मणिपुर विधान सभा के अध्यक्ष खेम चंद सिंह और कुलपति प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

    जबकि पूर्व सांसद आरके खेरमई, दिल्ली से सु‌रेंद्र घोनकरोक्ता, अशिष भावे, अमृतसर से प्रो धर्मजीत सिंह, चंडीगढ़ से प्रो जयप्रकाश शर्मा, इग्नू से प्रो कपिल कुमार, ललित मोहन और मणिपुर से प्रेमानंद शर्मा सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *